Sports News

सेमीफाइनल की हार के बाद ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी, फैंस ने लगाई लताड़

नई दिल्ली: विश्वकप 2019 का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। विश्व को इस बार नया चैंपियन मिलेगा क्योंकि दोनों ही टीमों ने इसे पहले विश्वकप नहीं जीता है। भारतीय फैंस सेमीफाइन की हार को नहीं भूला पाए हैं। सोशल मीडिया पर इस संबंध में लगातार पोस्ट सामने आ रहे हैं। फैंस को सबसे ज्यादा दुख धोनी, जड़ेजा और रोहित शर्मा के लिए हो रहा है। रोहित शर्मा ने विश्वकप में 5 शतक जड़े थे। वहीं धोनी और जडेजा की जोड़ी टीम जीत के काफी पास ले आई थी लेकिन टीम न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार गई। हार के कई कारण रहे, इसमें ऋषभ पंत को भी फैंस ने जगह दी है। पंत ने सेमीफाइनल में 32 रन बनाए। वो अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन खराब शॉर्ट खेलकर आउट हो गए। ऋषभ ने विश्वकप में मिली हार के बाद ट्विट किया है। पंत ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “मेरा देश, मेरी टीम…मेरा सम्मान। पूरे देश ने जो विश्वास और प्यार एक टीम के रूप में हम पर प्रदर्शित किया, उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। हम मजबूती से वापसी करेंगे।” 

पंत के इस ट्विट के फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अधिकतर फैंस को पंत को अपनी बल्लेबाजी में सतर्कता बरतने को कह रहे हैं। कइयों ने लिखा है कि आप काफी प्रतिभावान है, अपने टैलेंट की आदर करना सीखें। पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं। युवा उम्र में उन्होंने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाई है।

मुकाबले के बाद कप्तान विराट कोहली ने यही बात बोली… कोहली ने कहा था, “वह स्वाभाविक खिलाड़ी हैं और उन्होंने खराब स्थिति से बाहर आने के लिए अच्छा काम किया है और पांड्या के साथ साझेदारी की। मुझे लगता है कि तीन/चार विकेट गंवाने के बाद उन्होंने जिस तरह से खेला वो अच्छा था, वह अभी युवा हैं। मैं भी जब युवा था तब मैंने भी काफी गलतियां कीं, लेकिन सीखा, वह भी सीखेंगे। वह जब पलट कर देखेंगे तो कहेंगें कि हां वह उस स्थिति में कुछ अलग कर सकते थे।”

बता दें कि पंत को पहले विश्वकप की टीम में शामिल नहीं किया था। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड बुलाया गया। देशभर के फैंस को पंत से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो उस उम्मीद में खरे नहीं उतरें। पंत ने अपने पोस्ट में मजबूती से वापस आने की बात कही है और हम उम्मीद करते हैं कि वो अपनी बल्लेबाजी को स्थिति के हिसाब से बदलने पर काम करेंगे।

To Top