Uttarakhand News

इंग्लैंड में छा गया पहाड़ का 20 साल का छोरा, पंत ने जमाया ऐतिहासिक शतक

हल्द्वानी: कहते है ना कि प्रतिभा ज्यादा दिन तक लोगों से दूर नहीं रहती है। उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत को विश्व क्रिकेट एक स्टार के रूप में देखता है। लेकिन पिछले पांच पारी में ऋषभ उम्मीदों में खरे नहीं उतरे तो आलोचक हावी हो गए और भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़ें भविष्य की बल्लेबाजी पर सवाल उठाने लग गए। इंग्लैड में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। ओवल में चल रहे 5वें व अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालात नाजुक है। भारतीय टीम 465 रनों का विशाल लक्ष्य चेज कर रही है। चौथी पारी में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जो किया वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

Rishabh Pant hit his maiden Test century at The Oval.
© AFP

उत्तराखण्ड के बेटे ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ इतिहास रच दिया है। 20 साल के ऋषभ भारत की ओर से इंग्लैंड में शतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। वहीं ओवर ऑल में वो 4 स्थान पर है। इससे पहले एशिया के बाहर विजय मांजरेकर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा शतक जमा चुके हैं।

Join-WhatsApp-Group

118 V Manjrekar v WI, 1959
115*A Ratra v WI, 2002
104 W Saha v WI, 2016
100 R PANT v Eng, 2018

चौथे टेस्ट के पांचवे दिन पंत जब बल्लेबाजी करने आए थे तब भारत का स्कोर 120 रन पर 5 विकेट था। ऋषभ पंत ने पहली गेंद से ही अंग्रेजों पर धाबा बोल दिया। उन्होंने केएल राहुल का अच्छा साथ दिया। पंत ने मात्र 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। राहुल और पंत के बीच छठे विकेट के लिए 205 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। ऋषभ पंत ने शतक से पहले 5 पारियों में 48 रन बनाए थे।

पांचवे टेस्ट में उनके चयन पर सवाल किया जा रहा था। पंत ने चौथी पारी में कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए यादगार पारी खेली। पंत 114 रन बनाकर आदिल रशिद का शिकार हुए।

 

To Top