Nainital-Haldwani News

कुमाऊं विश्वविद्यालय के खराब सिस्टम से परेशान होकर रामनगर में छात्रा ने खाया जहर

रामनगर:कुमाऊं विश्वविद्यालय की कार्यशैली हर वक्त सवालों के घेरे में रहती है। यहां तक की कोई प्रयोग करने के दौरान उनकी तैयारियां अधूरी नजर आती है। इसका उदाहरण ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग है जिसकी शुरुआत बीते साल शुरू तो हुई लेकिन अभी भी छात्र उसे संतुष्ट नजर नही आते हैं। कभी 80 प्रतिशत छात्रों के फेल होने पर विश्विद्यालय सुर्खियों में रहता है तो कभी अंक तालिका में गड़बड़ी। इस बार खराब सिस्टम के कारण एक छात्रा ने अपनी जान देने की कोशिश की।

मामला रामनगर के पीएनजी डिग्री कॉलेज का है जहां पर बीए थर्ड सेमिस्टर की छात्रा आजमा ने आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है छात्रा अपनी अंक तालिका में इंग्लिश लिटरेचर के अंक नहीं जुड़ने को लेकर परेशान थी। उसने इस संबंध में बार-बार कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया लेकिन वो अपना पल्ला झाड़ता नजर आए। छात्रा ने जब विश्वविद्यालय संपर्क किया तो उन्होंने कॉलेज से अंक ना आने की बात कही। इन सभी चीजों से परेशान होकर छात्रा ने अपनी जान देना बेहतर समझा। छात्रा को ब्रजेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा 15 मई से शुरू होने वाली है।

To Top