National News

आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मारा गया, लेकिन पाकिस्तान इस बात को नहीं कबूल रहा !

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का चीफ और पुलवामा आतंकी हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में वह बुरी तरह घायल हो गया था। जिसके बाद मसूद अजहर की मौत हो गई। हालांकि इस घटना की पाकिस्तान ने पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि कर ली है, वह इस बात को सामने नहीं ला रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटक भरी कार को टकरा दी थी। जिसकी वजह से सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर कैंप में सो रहा था।

रावलपिंडी के अस्पताल में दो मार्च को मौत हो गई। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि जैश चीफ मौलाना मशूद अजहर पाकिस्तान में है लेकिन उसकी तबीयत बहुत खराब है।

कौन था जैश-ए-मोहम्मद का चीफ

ये वही मौलाना मसूद अजहर है जिसे 17 साल पहले 1999 में कंधार विमान अपहरण मामले में भारत ने रिहा किया था। मौलाना मसूद अजहर आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख था। इसी जैश-ए-मोहम्मद संगठन को भारत के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें हमारे चालीस से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। बाद में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप को पूरी तरह धारासाही किया। मसूद अजहर पर ही पठानकोट में आतंकी हमले कराने का आरोप लगा था।

रिहाई के बाद पाकिस्तान के कराची में 31 जनवरी 2000 को मौलाना मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की शुरुआत के साथ जेहाद की दुनिया में फिर कदम रखा।

To Top