Nainital-Haldwani News

एक बार फिर नए साल में मरीजों की जेब होगी ढीली, हल्द्वानी बेस में महंगा होगा इलाज

हल्द्वानी: साल 2020 की विदाई होने वाली है। एक नया साल नई चुनौतियों, नए रास्तों और नए खर्चों के साथ हमारा इंतज़ार कर रहा है। लोगों की मानें तो यह साल खट्टी-मीठी यादें छोड़ कर जा रहा है। हालांकि लोगों को उम्मीद है कि नए साल सब सही रहेगा। यह साल गरीबी रेखा के अंदर आने वाले परिवारों के लिए कुछ खास नहीं रहा। ना ही कोरोना महामारी के रूप में और ना ही सामान्य रूप में।

बहरहाल नए साल में कुछ अधिकक खर्चे भी आप सब का इंतज़ार कर रहे हैं। अब हल्द्वानी शहर और आस पास के लोगों के लिए इलाज के मायने बदल जाएंगे। बदलना मतलब महंगे होने से है। दरअसल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में नए साल से आपको इलाज के लिए ज़्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे। एक जनवरी से आपको हॉस्पिटल में इलाज के लिए अधिक कीमत चुकानी होंगी।

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले दहला हल्द्वानी,काठगोदाम निवासी युवक की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: नैनीताल नया साल:इन जगहों पर होगी वाहनों की पार्किंग, फिर लेनी होगी शटल सेवा

आपको बता दें कि बेस अस्पताल में हर साल दस फीसदी यीज़र चार्ज बढ़ता है। इसी वजह से हर तरीकों से अस्पताल में इलाज महंगा हो जाता है। ओपीडी के पर्चे से ले कर अनेकों जांचों की दरें भी बढ़ जाती हैं। जानकारी के अनुसार अब आपको पर्चा बनाने के लिए 28 रुपए का शुल्क देना होगा। साथ ही सीबीसी की जांच और सिर के सीटी का शुल्क भी क्रमानुसार 18 रुपए और 208 रुपए बढ़ जाएगा।

ओपीडी का पर्चा 25 रुपए की जगह एक जनवरी से 28 रुपए में बनेगा, सीबीसी की जांच 209 रुपए, हीमोग्लोबिन जांच 15 रुपए, एलएफटी की जांच 679 रुपए में होगी। बता दें कि एलएफटी की जांच अब तक 617 रुपए में होती थी। इसके अलावा केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, एक्सरे सादा और एक्सरे डिजिटल की जांचों में नए साल से क्रमानुसार 34 रुपए, 31 रुपए, 18 रुपए और 27 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: जिले में एक और चरस तस्कर पकड़ा गया,90 दिनों में पकड़ी जा चुकी है 25 किलो चरस

यह भी पढ़ें: कोरोना से मुकाबला कर रहा है उत्तराखंड, एक हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया

इसके अलावा अल्ट्रासाउंड जो कि पहले 518 रुपए में हो जाता था, उसका शुल्क एक तारीख से बढ़ कर 570 रुपए हो जाएगा। साथ ही ईसीजी कराने के लिए आपको 287 रुपए, सीटी हेड के लिए 2285 रुपए और शुगर जांच के लिए 57 रुपए चुकाने होंगे। बेस अस्पताल हल्द्वानी के सीएमएस डॉ. हरीश लाल ने जानकारी दी और बताया कि दस प्रतिशत यूजर चार्ज हर साल बढ़ता है। इस बार भी एक जनवरी से यूजर चार्ज फिर से बढ़ेगा। जिसके बाद नई दरों को लागू कर दिया जाएगा।

यह जांच दरें केवल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के लिए हैं। बहरहाल अगर एसटीएच में इन्हीं जांचों की वर्तमान दरों पर नज़र डालते हैं, तो नज़ारा कुछ अलग है। एसटीएच में ओपीडी का पर्चा 5 रुपए में बनता है। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में सीबीसी की जांच 10 रुपए, हीमोग्लोबिन जांच 03 रुपए, एलएफटी जांच 80 रुपए, केएफटी जांच 115 रुपए, लिपिड प्रोफाइल जांच 300 रुपए, एक्सरे सादा 90 रुपए, एक्सरे डिजिटल 90 रुपए, अल्ट्रासाउंड 150 रुपए, ईसीजी जांच 50 रुपए, सीटी हेड जांच 400 रुपए और शुगर की जांच 05 रुपए में होती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के प्रतिभावान बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा,अल्मोड़ा में शुरू होगी द सुपर 30 क्लास

यह भी पढ़ें: कुमाऊं में 26 दिसंबर से बदलेगा मौसम, बर्फबारी से हो सकता है नए साल का आगाज़

To Top