Uttarakhand News

उत्तराखंड: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह होंगे नए नेता प्रतिपक्ष, कुछ देर में होगा ऐलान

उत्तराखंड: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह होंगे नए नेता प्रतिपक्ष, जल्द होगा ऐलान

देहरादून: प्रदेश को कुछ ही देर में औपचारिक तौर पर नया नेता प्रतिपक्ष मिल जाएगा। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नाम पर मुहर लग गई है। बता दें कि हल्द्वानी विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ये पद खाली हो गया था। जिसे लेकर कई नामों की चर्चा की जा रही थी। अब चर्चाओं पर विराम लग गया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में प्रदेश पार्टी के कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह खुद सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रीतम सिंह के नाम पर मुहर लगी। बैठक में उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बाजार रविवार को बंद लेकिन सैलानियों के लिए खुला रहेगा नैनीताल और मसूरी

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की रोक के बाद भी उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की

आपको बता दें कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही नेता प्रतिपक्ष चुनने का फैसला करेंगी, इस बारे में विधायकों ने सोमवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया था। पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के अनुसार नए नेता का निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ने का फैसला विधायकों ने यहां हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से किया।

गौरतलब है कि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है। सोमवार को प्रीतम सिंह ने कहा कि इंदिरा जी का कद बड़ा विशाल था। उनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता वेकिन नाम तय करना होगा। अब नया नेता प्रतिपक्ष चुनने के बाद हम अपनी परिवर्तन यात्रा करेंगे। बहरहाल आपको बता दें कि अभी तक प्रीतम सिंह के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसे शाम तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जारी हुई नई SOP, रेस्ट्रो और जिम खुल गए हैं, बाजार 4 जुलाई को रहेगा बंद

यह भी पढ़ें: देहरादून:दस रुपए में सेवा देने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें घाटे का सौदा, चौंका देंगे आंकड़े

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे 15 दिनों में होंगे घोषित,इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कराई जाएंगी परीक्षाएं

यह भी पढ़ें: पर्यटक ध्यान दें, मंगलवार को बंद रहेगा नैनीताल और मसूरी

To Top