Uttarakhand News

उत्तराखंड: जल्द ही करवा लें सारे ज़रूरी काम, लंबी छुट्टी पर रहने वाले हैं बैंक

हल्द्वानी: बैंक में कोई भी काम है तो आज ही आज में करवा लीजिए। गुरुवार से बैंक बंद होने वाले हैं। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत अप्रैल से होने जा रही है। जिस कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। आज काम नहीं करवाया तो फिर आपको तीन अप्रैल तक का इंतज़ार करना होगा।

नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। एक अप्रैल यानी गुरुवार से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा आपको बता दें कि नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीने में बैंकों में कुल 10 दिन का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेटे को मिली आईपीएल में कप्तानी,धोनी के असली उतराधिकारी हैं ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, एक अप्रैल से होगी लागू

एक अप्रैल को सालाना लेखाबंदी के चलते कामकाज नहीं होगा। इसके बाद दो तारीख को गुड फ्राइडे और चार को फिर रविवार की छुट्टी। फिर 10 को माह के दूसरे शनिवार, 11 को रविवार, 13 को गुड़ी पड़वा, 18 को रविवार, 21 को रामनवमी, 24 को शनिवार और 25 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा।

आपको याद होगा कि अभी हाल ही में जब केंद्र द्वारा बैंको के निजीकरण की बात कही गई थी, तब भी बैंकों द्वारा हड़ताल की गई थी। चार दिन बैंकों के बंद रहने से लोगों को खासा परेशान होना पड़ा था। यही परेशानी इस बार ना झेलनी पड़े इसलिए आप आज ही बैंक के सारे काम निपटा लीजिए वरना तीन अप्रैल तक का इंतज़ार कीजिए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना वायरस ने पार किया एक लाख का आंकड़ा, कुछ देर पहले जारी हुआ है बुलेटिन

यह भी पढ़ें: एक बार फिर यूट्यूब पर छाए हरिद्वार के शिवम सडाना, शहंशाह गाने में दिखाया अलग अंदाज

यह भी पढ़ें: शादी के बाद नहीं छोड़ी पढ़ाई, देवरानी-जेठानी ने एक साथ पास की UPPSC परीक्षा

यह भी पढ़ें: जय देवभूमि-आस्था तो देखिए,लग्जरी जिंदगी छोड़ स्विट्जरलैंड से पैदल हरिद्वार पहुंचे बाबा बेन

To Top
Ad