Nainital-Haldwani News

उत्तराखण्ड की शानदार जीत, हल्द्वानी के कार्तिक जोशी ने अंडर-23 टीम में बनाई जगह

हल्द्वानी: राज्य की अंडर-23 क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। टीम ने बिहार को 151 रनोंं से हरा दिया। टॉस बिहार ने जीता और उत्तराखंड को बैटिंग का न्योता दिया। उत्तराखंड ने दिनेश पवार की 100 रनों की शतकीय और वैभव भट्ट के 88 रनों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 293 का स्कोर खड़ा किया।

बिहार के सचिन सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाब में बिहार की टीम 37.4 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। शब्बीर खान ने नाबाद 38 रन बनाए। दूसरे मुकाबले में उत्तराखण्ड पुडुचेरी को 74 रनों से मात दी। मैच की समाप्ति के बाद टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं।

टीम में हल्द्वानी के कार्तिक जोशी का चयन हुआ है। इसके अलावा हरजीत सैनी को भी अंडर-23 टीम में जगह दी गई है। कार्तिक जोशी रणजी में दोहरा शतक बनाने के बाद काफी सुर्खियों में रहे थे।

इसके अलावा विजय शर्मा और रोहित डंगवाल को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी अली के लिए सीनियर टीम में जगह दी है। उत्तराखण्ड टीम 21 फरवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज  के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों को मजबूती देने के लिए टीम उत्तराखण्ड अफगानिस्तान की सीनियर टीम के साथ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। उत्तराखण्ड सीनियर टीम ने विजय हजारे और रणजी में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद फैंस को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम की कमान रजत भाटिया के कंधों पर है।

To Top