Uttarakhand News

उत्तराखण्ड सीनियर महिला टीम के चयन से पहले सामने आई बड़ी खबर, जल्द होंगे ट्रायल

हल्द्वानी: राज्य की सीनियर महिला टीम जल्द चुनी जाएगी। टीम चयन से पहले ट्रायल की तारीख सामने आ गई है। उत्तराखण्ड सीनियर महिला टीम के लिए 25 और 26 अक्टूबर को देहरादून स्थित सेला क्यू इंटरनेशनल स्कूल में होंगे। राज्य क्रिकेट के UCCC कॉर्डिरेटर अमित पांडे ने जानकारी दी की, ट्रायल मे भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 24 अक्टूबर 2018 को सेला क्यू इंटरनेशनल स्कूल में पंजीकरण कराएं।  पंजीकरण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

कॉर्डिरेटर अमित पांडे ने बताया कि खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन में जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल व इंटर पासिंग सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पहुंचा है। वहीं सभी दस्तावेज खिलाड़ी के पास होने आवश्यक हैं। बता दे कि UCCC ने महिला अंडर-19 टीम का टी-20 के लिए पहले ही चयन कर दिया है। UCCC ने महिला क्रिकेट का भार यूनाइडेट क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है।

पहली बार भारतीय क्रिकेट सीजन में भाग ले रही टीम उत्तराखण्ड के क्रिकेट फैंस खासा उत्साहित है। अभी तक उत्तराखण्ड की सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अपने क्रिकेट से उन्होंने भरोसा दिलाया है कि  वो आने वाले दिनों में क्रिकेट में अपनी पहचान को स्थापित कर सकते हैं। वही फैंस भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खासा खुश हैं।

To Top