Jobs

उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर, 25 जुलाई से होने वाली सेना भर्ती के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी

भारतीय सेना में जाने का बढ़िया मौका, रानीखेत में 21 सितंबर से आयोजित होगी कोटा भर्ती रैली

पिथौरागढ़: कोरोना के साए के बीच हर भर्ती परीक्षा में अड़चन आई। लिहाजा फरवरी महीने में संपन्न हुई सेना भर्ती प्रक्रिया का अगला पड़ाव 25 जुलाई को लिखित परीक्षा के साथ पूरा होगा। लेकिन चुने हुए अभ्यर्थी ध्यान दें। अगर आपके पास कोरोना की रिपोर्ट नहीं होगी तो आपको दिक्कतें आएंगी।

दरअसल फरवरी के महीने में रानीखेत में सेना भर्ती की शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा हुई थी। जिसमें सफल रहे पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के युवाओं की लिखित परीक्षा के लिए 25 जुलाई की तिथि घोषित की गई। इसके लिए बकायदा सेना क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जा रही कार पर गिरा बोल्डर, हरियाणा निवासी पर्यटक की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब पेट्रोल चोरों ने किया नाक में दम, घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं वाहन

भर्ती निर्देशक के हवाले से सूचना विभाग ने बताया कि युवाओं को 24 जुलाई की रात्रि दो बजे से प्रात: छह बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही समस्त अभ्यर्थियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।

गौरतलब है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर के साथ ही युवाओं को 72 घंटे पूर्व जारी कोविड-19 मेडिकल रिपोर्ट भी साथ लाने के लिए कहा गया है। लानी होगी। दोनों जिलों के युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

लिहाजा जिन्हें अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है, वे 23 जुलाई तक एआरओ पिथौरागढ़ कार्यालय से प्रवेश पत्र ले सकते हैं। लाजमी है कि बगैर प्रवेश पत्र के लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पहाड़ी लोक संस्कृति के बूते जन-जन तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाएं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में होगी जियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, बैठक में सीएम धामी ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मलबे में ढाई घंटे दबे रहे 75 वर्षीय गैणा सिंह ने मौत के मुंह से छीनी जिंदगी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी भट्ट कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक की होटल में मौत,दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

To Top