CM Corner

पत्रकारों से मिले सीएम रावत, राज्यवासियों को दी एक Good न्यूज-वीडियो

देहरादून: सोमवार का दिन उत्तराखंड के लिए अच्छा रहा है। लगातार पांचवे दिन राज्य में कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। सभी ने माना की कोरोना वायरस का परिश्रम जल्द ही इस बीमारी को हराएगा और मनुष्य जाति को नया जीवन देगा। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पत्रकारों से मिले। इस मौके पर उन्होंने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में CURFEW की घोषणा की।

इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड वासियों को अच्छी खबर भी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। राज्य में 7 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। वह सभी अपने घरों में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि 2-3 मरीज और हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के आसार है। कुल मिलाकर स्थिति हमारे कंट्रोल में हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित संख्या 35 है। मंगलवार को लॉकडाउन का आखिरी दिन होने वाला है। राज्य सरकार की ओर से इशारों में साफ कर दिया गया है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। इस बार कुछ नियम अलग होने वाले हैं। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सरकार ने यह भी कर लिया है कि प्रदेश में लोक डाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी।

इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में ही यह लगभग तय हो गया था कि उत्तराखंड में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। राज्य के जिलों को कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से बांटा ए और बी श्रेणी में बांटा जाएगा। ए श्रेणी मतलब जहां कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जहां कुछ छूट दी जा सकती है। वहीं जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, वो बी श्रेणी में आएंगे और वहां पर लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे।

To Top