Uttarakhand News

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, ग्रीन कैटेगरी जिलो को मिलेगी राहत

देहरादून: दूसरे जिलों में फंसे लोगों की मदद के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बड़ा कदम उठाया है। इस क्रम में उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने कई बिंदुओं पर बात की है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो लोग अपनी रिश्तेदारी आदि वजह से लॉक डाउन में फंस गए हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए ग्रीन कैटेगरी के जनपदों में जाने की अनुमति प्रदान की जाए। यही नहीं जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखे हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें 15 वें दिन स्वास्थ्य परीक्षण के बाद यथा स्थान भेजने की व्यवस्था कर दी जाए। बता दें कि राज्य में 7 जिसे ऐसे हैं जहां एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है।

कोविड-19 के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को जनपद की परिस्थिति के अनुकूल आम आदमी की समस्याओं के समाधान में मानवीय व व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि शादी विवाह में दूल्हा और दुल्हन दोनों के पक्षों की व्यावहारिकता देखें। ऐसे प्रकरण इंटर डिस्ट्रिक्ट भी हो सकते हैं। विवाह के लिए केन्द्र सरकार के सामाजिक दूरी व अन्य निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुमति प्रदान की जाए। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। राज्य सरकार ने पिछले कुछ दिनों में राज्य के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए बड़े फैसले लिए हैं। कोटा से सैकड़ों बच्चों को वापस लाया गया है। इसी क्रम में सरकार फंसे लोगों को वापस लाने का प्लान तैयार कर रही है।

उत्तराखंड में कुल 46 मामले सामने आए हैं। 18 मरीजों को छुट्टी मिल गई है और ये राहत की बात है। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। सबसे पहले सीएम रावत ने 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया था। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को ही 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। मरीजों की संख्या में बढ़ोती हुई तो लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1553 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण के कारण एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17,265 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2546 (14.75 प्रतिशत) हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 543 हो गयी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित किये जाने के कारण देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।

To Top