CM Corner

सीएम रावत ने रेल मंत्री से किया 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध, हल्द्वानी भी शामिल

हल्द्वानी: देश में लॉकडाउन-3 का ऐलान हो गया है जो 17 मई तक चलेगा। इस बार ग्रीन जोन वाले राज्यों को छूट दी गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ दिनों से अपने लोगों को वापस लाने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए एक लिंक भी तैयार किया गया है, जिसमें बाहर फंसे लोगों को पंजीकरण करना है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध किया है।

खबर के अनुसार सीएम ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इस लिस्ट में दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए अनुरोध किया गया है। राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाये जाने के संबंध में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से बात कर यह अनुरोध किया है।

To Top