Uttarakhand News

पहाड़ी में चेतावनी देते नजर आए डीएम मंगेश घिल्डियाल, मुझे मजबूर ना करें-वीडियो

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते अन्य राज्यों में रह रहे उत्तराखंड वासी अपने पहाड़ों को वापस लौटे हैं। आर्थिक संकट के वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है। घर आना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन मौजूदा माहौल सभी को डरा रहा है। इस बात का जिक्र रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने किया है। सोशल मीडिया पर डीएम मंगेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीएम अपनी पहाड़ी बोली में लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग पहाड़ लौटे लेकिन अपने आप को 14 दिन तक घर के अंदर ही रखे। किसी से ना मिले। आप लोगों में एक भी अगर इस वायरस से संक्रमित हुआ तो हालात खराब हो सकते हैं। अगर आप लोग सच में अपने पहाड़ से प्यार करते हैं तो सोशल DISTANCING का पालन करें।

हम लोग आपकी सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं और हमें सहयोग करें। इस मौके पर उन्होंने चेतावनी भी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुझे मिल रही है कि लोग एक जगह एकत्र होकर ताश खेल रहे हैं। एक दूसरे के घर में जाकर गप्पे मार रहे हैं। ये वक्त एक दूसरे की रक्षा करने का है। आप लोग इतने सालों से घर पर नहीं थे तो 14 दिन और गांव के लोगों से दूर रह सकते हैं, ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि उत्तराखंड में करीब 18000 लोग बाहर से आए हैं।  प्रशासन को इस बात को लेकर परेशानी हो रही है कि गांव में हेल्थ सेवाएं अच्छी नहीं है। किसी भी क्षेत्र से अगर नकारात्मक मामला सामने आता है तो पार पाना काफी मुश्किल होगा। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ गए हैं।

To Top