CM Corner

उत्तराखंड में तीन माह अधिक मिलेगा राशन, सीएम ने जारी की धनराशि

हल्द्वानी: राज्य में लॉकडाउन 2 लागू हो गया है जो 3 मई तक चलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसकी घोषणा भी कर दी। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में राज्य सरकारों की तारीफ की। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को अहम फैसला लिया है जो उन लोगों को मदद देगा जिनके लिए इस मुश्किल वक्त में दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल साबित हो रहा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर राज्य खाद्य योजना में अप्रैल से जून 2020 तक 3 माह के लिए प्रति माह प्रति कार्ड 7.5 किग्रा अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 33.84 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।  वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के प्रचलित राशन कार्ड धारकों को 2.5 किग्रा चावल 11 रुपये प्रति किलो की दर से और 5 किग्रा गेहूँ 8.60 रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। अब अप्रैल, मई व जून 2020 इन तीन महीनों के लिए 7.5 किग्रा खाद्यान्न प्रति माह प्रति कार्ड के स्थान पर 15 किग्रा खाद्यान्न प्रति माह प्रति कार्ड (7.5 किग्रा चावल व 7.5 किग्रा गेहूँ) पूर्व निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

कोरोना महामारी रोकने को लॉकडाउन से परेशानहाल आम लोगों को राहत देने का सिलसिला सरकार ने जारी रखा है। मंत्रिमंडल ने अहम फैसला लेते हुए राज्य खाद्य योजना से जुड़े एपीएल श्रेणी के 10 लाख से ज्यादा राशनकार्डधारकों को राहत देते हुए तीन महीने तक दोगुना खाद्यान्न देने का फैसला लिया है। उन्हें अप्रैल से जून तक साढ़े सात किलो की जगह अब 15 किलो खाद्यान्न मिलेगा। 

To Top