Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना का कोई केस नहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

हल्द्वानी: पिछले मे एक बार फिर कोरोना वायरस पॉजिटिव का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह एक राहत की खबर है क्योकि एक दिन पूर्व ही राज्य में हरिद्वार जिले से दो कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। पिछले सात दिन में उत्तराखंड में केवल एक दिन कोरोना वायरस के दो ममाले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मरीज ठीक हो गए हैं, जो अन्य लोगों का हौसला बढ़ाने वाली बात है। बुधवार को 90 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 354 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक कुल 2413 सैंपल लिए जा चुके हैं।

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 11933 हो गई है।  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना से अब तक 392 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1344 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी जाएंगी, जहां कोरोना के मामले कम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी। बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था।

To Top