Uttarakhand News

उत्तराखंडः शिक्षिका ने सात साल की छात्रा को बुरी तरह पीटा, क्लास में किया ये हाल…

देहरादूनः लक्सर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जहां एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल का काम पूरा ना करने पर एक सात साल की छात्रा की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। छात्रा के पिता ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस छात्रा का मेडिकल करा रही है।

बता दें कि डूंगरपुर गांव निवासी अनुज सैनी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। अनुज सैनी की सात साल की बेटी आराध्या सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के टिक्कमपुर गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। आरोप है कि मंगलवार को स्कूल की एक शिक्षिका ने स्कूल कार्य पूरा ना होने पर आराध्या की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर पर निशान पड़ गए। इतना ही नहीं, आराध्या को सर्दी के मौसम में दो घंटे से अधिक बेंच पर खड़ा रखा गया।

परिवारवालों का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में स्कूल प्रबंधन से बातचीत की। लेकिन उन्होंने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद बुधवार को अनुज सैनी अपने परिवारवालों और बेटी आराध्या को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे। यहां स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है की तहरीर के आधार पर छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य आरके शर्मा का कहना है कि छात्रा की पिटाई करने वाली शिक्षिका को नोटिस दिया गया है। बेटी की पिटाई के बाद परिवारवालें काफी गुस्से में हैं।

To Top