Uttarakhand News

पूरे देश की नजरें उत्तराखण्ड के खूबसूरत औली पर, कल से शुरू होगा स्कीइंग का कुंभ

देहरादून: औली पर पूरे देश की नजरे हैं। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए विश्व में अपनी पहचान बना रहे पर्यटक स्थल औली पूरी तरह से तैयार है। देशभर के करीब 250 खिलाड़ी शुक्रवार को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए औली पहुंचेंगे। वहीं आठ फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चैंपियनशिप का शुभारंभ करने वाले हैं।

नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में आयोजित हो रही है। इस लिस्ट में पुरुष व महिला वर्ग, जूनियर अंडर-21, जूनियर अंडर-18 के लिए स्लैलम व जायंट स्लैलम प्रतियोगिता शामिल है। इसके अलावा सब जूनियर अंडर-16 व अंडर-14 के लिए जायंट स्लैलम और पुरुष व महिला वर्ग में स्नो बोर्ड, जूनियर अंडर-21 व अंडर-18 में स्नो बोर्ड और क्र्रॉस कंट्री स्कीइंग रेस भी आयोजित की जाएगी।

इस बारे में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ  उत्तराखंड की ओर से 8 से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस बार औली की ढलान पर प्राकृतिक बर्फ होने से चैंपियनशिप रोमांचक होगी। सीएम रावत के अलावा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि निचली ढलान पर चार फीट बर्फ और ऊपरी ढलान पर 5 से 6 फीट तक बर्फ मौजूद है। जिससे आर्टिफिशियल बर्फ की जरूरत नहीं पड़ी। 

courtsey-https://www.thrillophilia.com/tours/skiing-basic-course-auli
To Top