Uttarakhand News

उत्तराखंड चौकाने वाला मामला, PUBG खेलने से मना किया तो पांच छात्रों ने छोड़ा घर

देहरादूनः ऑनलाइन गेम PUBG इस समय पूरी दुनिया में पाप्यूलर हो चुका है। इस गेम का एडिक्सन लगभग सभी लोगों को हो गया है। कुछ ही समय में PUBG ने बड़ों से लेकर बच्चों तक अपनी एक खास जग़ह बना ली है। गेम का एडिक्सन इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आ रहें है। यह गेम इतना ज्यादा एडिक्टड है जो भी इस गेम को खेलना शुरु करता है वो इसे हर समय खेले बिना रह नहीं सकता। ये गेम युवाओं में काफी चर्चा में है। नए-नए अपडेट्स के साथ गेम में नई-नई चीजें आ रही हैं जो लोगों को खेलने के लिए उत्साहित कर रही हैं। PUBG गेम की लत के कारण आए दिन चौकाने वाले हादसों की ख़बरें सामने आ रही हैं।

ऐसा ही एक चौकां देने वाला मामला देहरादून से सामने आ रहा है। जहां परिवार ने गेम खेलने से मना किया तो राजपुर क्षेत्र के पांच छात्र घर छोड़ कर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु की तो पांचों छात्रों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस ने जब छात्रों से पूछताछ की तो पता चला की pubg गेम खेलने से मना करने पर इन छात्रों ने घर छोड़ा था। 11 जुलाई को सपेरा बस्ती निवासी 10वीं और 7वीं कक्षा के छात्र हर रोज की तरह घर से स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद वे घर नही आएं। तो परिवारवालों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दिया।

22 जुलाई को बस्ती के कक्षा 7वीं के तीन और छात्र स्कूल से गायब हो गए। इसके बाद पुलिस ने पांचो छात्रों की तलाश के लिए एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल की अगुवाई में टीम गठित की गई। पुलिस ने सर्विलांस द्वारा इनकी लोेकेशन का पता लगाया तो पता चला की पांचो छात्र दिल्ली में हैं। पुलिस ने दो छात्रों को दिल्ली की एक मेट्रो स्टेशन से बरामद किया वही तीन छात्रों को हजरत निजामुद्दीन रेलने स्टेशन से बरामद किया। एसएसपी का कहना है कि पांचो छात्रों को आनलाइन गेम pubg और फ्री फायर खेलने की लत थी। इसके चलते ही इन्होंने घर छोड़ा था।

To Top