Uttarakhand News

बड़ी अपडेट :उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आंकड़ा 15 हजार पार, मौत भी 200

देहरादून:रविवार को उत्तराखंड में 495 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 15000 के पार हो गया है जिसमें से 10480 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। रविवार को 459 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 5 मरीजों की मौत भी हुई है। 2 ऋषिकेश एम्स, एक उत्तरकाशी और दो सुशीला तिवारी हल्द्वानी से सामने आया है।

रविवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 6, चमोली में 9, चंपावत में 4,देहरादून में 66, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 14, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 6, ऊधमसिंह नगर में 249 और उत्तरकाशी में शून्य मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-15124

अल्मोड़ा में423 , बागेश्वर में 202 , चमोली में 241, चंपावत में 242, देहरादून में 2985,हरिद्वार में 3661, नैनीताल में 2150, पौड़ी में 392, पिथौरागढ़ में 229, रुद्रप्रयाग में 176, टिहरी में 833, ऊधमसिंह नगर में 2955 और उत्तरकाशी में 635 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 200 मौत

अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, देहरादून में 101, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 41, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 14 और उत्तरकाशी में 2 मौत का मामला सामने आया है।

विदेशी जोड़े को भाया उत्तराखंड, पहाड़ी रीति-रिवाज से बांधा सात जन्मों का बंधन

आप दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बनाएगी मोहल्ला क्लीनिक

https://youtu.be/opAAasFnO4E
To Top