Sports News

वीडियो: शाहिद अफरीदी जैसा नाम वैसा बूम-बूम कैच, हैरत में क्रिकेट जगत

नई दिल्ली: दीपक पोडल: क्रिकेट की उम्र नहीं होती है। उसे केवल मैदान चाहिए जहां वो अपने नाम के साथ वहीं कर सके जिसके लिए विश्व उसकों जानता है। खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद भी हम उन्हें कुछ लीगों में खेलते हुए देखते है। कुछ दिन पहले हमने सहवाग का विस्फोटक रूप देखा था। वसीम अकरम भी अपनी गेंदबाजी के कारण सुर्खियों में आए थे। एक बार फिर क्रिकेट के इतिहास में दिग्गजों की लिस्ट में शुमार खिलाड़ी ने बताया है कि क्रिकेट से प्यार कभी दूर नहीं होगा। हम बात करें 37 साल के पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की। शाहिद ने जो आज मैदान पर किया वो चौकाने वाला था। कहते है ना चैंपियन खिलाड़ी की कोई उम्र नहीं होती है।

Image result for afridi catch

 पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन  के दूसरा मैच शाहिद अफरीदी के कैच के लिए याद किया जाएगा। खेले उन्होंने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपक कर दर्शकों को हैरान कर दिया। 37 साल की उम्र में अफरीदी की फुर्ती किसी बिजली की चाल से कम नहीं थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लेडिएटर को 19 रनों से हरा दिया। कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। टीम की ओर से कॉलिन इन्ग्राम ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर 35 रनों की पारी खेली। क्वेटा की ओर से शेन वाटसन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। अफरीदी बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन ही बना सकें।

Image result for afridi catch

ने की चुनौती थी. कराची ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 149 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। अफरीदी बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम की ओर से कॉलिन इन्ग्राम ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर 35 रनों की पारी खेली। क्वेटा की ओर से शेन वाटसन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके।
150 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी क्वेटा की शुरुआत खराब रही। उसके लगातार विकेट गिरते रहे। रायली रूसो(18) और कप्तान सरफराज अहमद(7) ने कोशिश की लेकिन वो टीम को संकट से नहीं उभार पाए। लेकिन कराची की जीत के सामने एक रुकावत जिन्हें शाहिद ने अपने कैच से दूर कर दिया। मोहम्मद इरफान की गेंद पर उमर आमीन ने गेंदबाज शानदार शॉर्ट खेला और गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही रही थी कि लॉग ऑन से दौड़ते हुए अफरीदी ने अपना हाथ लगा दिया। अफरीदी संतुलन खो चुके थे लेकिन फुर्ती के साथ गेंद को हवा में फेंका और मैदान पर वापस आते हुए कैच को लपक लिया। कैच लेने के साथ ही अफरीदी एक बार फिर अपने सिंग्नेचर स्टेप के साथ मैदान पर खड़े थे।अफरीदी का कैच देख हर कोई हैरान था।

 

https://youtu.be/zidBBSY1Pyk

 

To Top