National News

चौकाने वाला मामला: परीक्षा में पूछे सवाल के जवाब में लिखा-कैसे खेला जाता है PUBG !

नई दिल्लीः ऑनलाइन गेम PUBG इस समय पूरी दुनिया में पाप्यूलर हो चुका है। इस गेम का एडिक्सन लगभग सभी लोगों को हो गया है। कुछ ही समय में PUBG ने बड़ों से लेकर बच्चों तक अपनी एक खास जग़ह बना ली है। गेम का एडिक्सन इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आ रहें है। ऐसा ही मामला कर्नाटक का है जहां एक बच्चे ने फर्स्ट ईयर की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में इकोनोमिक्स की आनसर सीट पर ‘PUBG कैसे खेला जाता है’ लिखकर आ गया। जिसके बाद बच्चे के इस आनसर को पढ़कर उसे फेल कर दिया गया।
बता दें कि कर्नाटक के गडग के एक प्राइवेट कॉलेज में शरत पढ़ाई करता है। गेम के एडिक्सन की वजह से उसने 2 फरवरी को हुए इकोनोमिक्स की आनसर सीट मे ‘PUBG कैसे खेला जाता हैं?’ लिख दिया। शरत को दसवीं की परीक्षा में 73 फिसदी मार्क्स मिलने पर परिवालवालों ने उसे मोबाइल फोन दिया। कुछ समय से चल रहे PUBG गेम का शरत को एडिक्सन हो गया। शरत अक्सर गेम खेलता रहता था लेकिन परिवारवालों को लगता था कि वो अपने दोस्तों से बात करता है। परीक्षा के दौरान भी वह PUBG खेलता रहा।
शरत ने आनसर सीट में लिखा कि PUBG गेम को प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे गेम मे ब्लाइंड स्पॉट से बचकर सही तरीके से अटैक किया जाता। शरत के आनसर पढ़ कर टीचर भी चौंक गए। जिसके बाद टीचर ने शरत को फेल कर दिया। मामले के बाद शरत के इस एडिक्सन को देख, परिवालवालों ने शरत की काउंसलिंग शुरू कर दी है।

To Top