Auto Tech

WannaCry के आंतक के बाद EternalRocks नई सनसनी

 

नई दिल्ली: WannaCry रैन्समवेयर के नाम ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा रखी है। इस वायरस ने पूरी दुनिया के लाखों सिस्टम को अपनी चपेट में ले लिया था। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विंडोज कंप्यूटर्स थे।  इसे हैकर्स ने चुराया है और उसे पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। यह कथित तौर पर एनएसए द्वारा डेवेलप किया गया टूल था। WannaCry रैन्समवेयर का खतरा अभी भी दूर नही हुआ था कि एक नया मैलवेयर आ गया है। इस मैलवेयर का नाम EternalRocks बताया जा रहा है।ये अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा ही डेवलप किया गया है।EternalRocks को इसलिए खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि  यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैलने के लिए एनएसए के सात हैकिंग टूल को यूज करता है। इनमें EternalBlue, EternalChampion, Eternalsynergy, Doublepulsar, Architouch और SMBTouch शामिल हैं।बता दे कि अप्रैल में एनएसए के हैकिंग टूल को कथित तौर पर शैडो ब्रेकर नाम के हैकर ग्रुप ने लीक कर दिया। इसके बाद ग्रुप ने यह धमकी भी दी कि अगले कुछ महीने में डेटा डंप कर दिया जाएगा।

अगली स्लाइड के लिए नीचे क्लिक करें

Pages: 1 2

To Top