World News

अफगानिस्तानः आईएस के 21 आतंकवादी ढ़ेर

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में पिछले 24 घंटे से अधिक चले अभियान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए। मंत्रालय के बयान के मुताबिक, अचिन जिले में अभियान के दौरान आईएस के 13 से अधिक लड़ाके मारे गए और उनके कई ठिकाने नष्ट हो गए।

आईएस समूह ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अचिन और पड़ोसी जिले कोट को अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आतंकवादियों के बड़े केंद्र के रूप में माना गया है।

पाकिस्तान के कबायली इलाकों के साथ सीमा पर पहाड़ी जिलों में पिछले कई महीनों से आईएस के खिलाफ सरकारी बलों ने अभियान चला रखा है, लेकिन क्षेत्र में चरमपंथी आतंकवादी गुट अभी भी सक्रिय है।

To Top