Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश और कहीं बर्फबारी

हल्द्वानी:उत्तराखंड में एकबार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी भी देखने को मिली है। साथ ही राजधानी के विकासनगर में भारी ओलावृष्टि हुर्इ है। जिससे किसान बेहद निराश हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों चमोली, उत्तरकाशी समेत कुमाऊं मंडल के पिथैरागढ़, बागेश्वर समेत कर्इ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। जबकि  बदरीनाथ में हुर्इ बर्फबारी के चलते मौसम सर्द हो गया है। एक ओर जहां सर्द मौसम ने लोगों को राहत दी है, ओलावृष्टि से किसानों के चहरे लटक गए हैं।

विकासनगर की सीमांत तहसील त्यूणी के बावर व शिलगांव क्षेत्र से जुड़े कई गांव में भारी ओलावृष्टि होने से सेब बगीचों व अन्य फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। मंगलवार दोपहर में करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुर्इ। जिसने और बागवानों की कमर तोड़ दी है। पहले से ही मौसम की मार झेल रहे ग्रामीण किसानों की फसलें ओलावृष्टि से तबाह हो गई।

To Top