Life Style

ऐसे ठीक हो जाएगी आपकी गुम चोट ( वीडियो टिप्स)

हल्द्वानी: हमें कई बार खेलते हुए या घर का कोई काम करते हुए चोट, खरोंच और गुम चोट लगती है। कई बार चोट दिखती है कई बार नहीं। अक्सर ऐसा होता है कि हम चोट के ना दिखने पर उसे नजरअंदाज करते है जो बाद में खतरनाक साबित हो जाती है। बता दे कि अन्य चोटों के मुकाबले गुम चोट बहुत दर्द देती है। अन्य चोट-खरोंच को देख कर पता चल जाता है कि घाव कितना गहरा है। लेकिन गुम चोट में अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे  ने गुम चोट से उभरने के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई:

  • Arnica Montana 30 CH ( दो-दो बूंदे दिन में तीन बार )
  • छोटे बच्चों के टेबलेट में दे( 4-4 गोली दिन में तीन बार)
  • Adel 27 (15-15 बूंदे दिन में तीन बार आधे कप पानी में )
  • AT tabs ( 4-4 गोली दिन में तीन बार)
To Top