News

कांग्रेस के दरवाजें हर भारतीय के लिए खुले है: सीएम रावत

हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2017 की रणभूमि तैयार हो चुकी है। इसकी को देखते हुए राजनीतिक दल अपनी हवा बनाने में जुटा हुआ है। राज्य सरकार एक बार फिर सत्ता हासिल करने के लिए विपक्ष पर तरह-तरह के आरोप लगा रहा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत  हरिद्वार  में आयोजित ब्लॉक स्तर के सदस्यता अभियान सम्मलेन लेने के लिए पहुंचे । मुख्यमंत्री ने इस सम्मलेन में  बड़ी संख्या में बसपा और बीजेपी का दामन छोड़कर आए लोगों को कांग्रेस की  सदस्यता दिलाई गई। कांग्रेस में शामिल होने वालों में बड़े चेहरों के तौर पर बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख और पूर्व ग्राम प्रधान रहे। सीएम रावत ने कहा की कांग्रेस पार्टी अपने जन्म से जमीन से जुडी है। तभी कांग्रेस का हाथ वो लोग थाम रहे है जो देश के लिए कुछ करना चाहते है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में लोग केवल टिकट के लिए जा रहे है। अगर उन्हें टिकट नही मिलेगा तो वो अपनी पार्टी के विरोध में खड़े हो जाएंगे। ऐसे लोग लालची होते है और अपने फायदे के लिए जनता को धोखा देते है।

सीएम रावत ने कहा कि जो कांग्रेस परिवार के दरवाजे हर आम आदमी के लिए भी खुले है और हम उनका स्वागत है।  नए जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी से बाहर से आए लोग ही नींव का काम करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद रावत ने पाकिस्ता के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि  पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद सपोर्ट करता है और उसे ये अमन के लिए बंद करना ही होगा। पाकिस्तान भारतीयों के हल्के में ना ले ना ही आंतक का डर दिखाए। पाकिस्तान की छवि आंतक के कारण ही विश्व के सामने खराब हुई है। चीन द्वारा ब्रह्म पुत्र के पानी को रोकने  पर रावत ने कहा  अंतर्राष्ट्रीय संधि के अनुसार चीन पानी नही रोक सकता। ये काम चीन पहले भी कर चुका है और हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा केन्द्र सरकार के साथ खड़ी रहेगी।

To Top