Uttarakhand News

काशीपुर: पुलिस चैकिंग बनी तीन परिवारों के लिए काल

काशीपुर: पुलिस का चैकिंग अभियान को लोगों की सुरक्षा के लिहाज़ से देखा जाता है । लेकिन काशीपुर में पुलिस का चैकिंग अभियान तीन लोगों के लिए काल साबित हुआ।  शहर में देर शाम हुई चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मी का बाइक रोकने के लिए डंडा मारना महंगा पड़ गया। दरअसल बाइक में सवार दो युवक जसपुर की ओर जा रहे थे पुलिस कर्मी ने उन्हें रोकने के लिए बाइक चला रहे युवक के हाथ में डंडा मार दिया। इसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।  बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में ट्रक भी पलट गया और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई।

  • बाइक सवार युवक के नाम– इकरार 25 साल पुत्र इसरार, शरीफ उम्र 40 साल पुत्र हुसैन ।  ट्रक चालाक और बाइक सवार इकरार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं शरीफ की मौत हॉस्पिटल में हई।
  • चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के नाम – दरोगा जगमोहन , क़ांस्टेबल प्रवेश सिंह और नरेंद्र कुमार । स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी एक गलती से तीन घरों के चिंराग बुझ गए। उन्होंने पुलिस चैकिंग में शामिल लोगों को निंलबित करने की मांग की।
  • घटना के बाद पुलिस कर्मियों स्थानीय लोगों से डर कर एक ढाबे में छिप गए।
  • बता दे कि बाइक सवार इकरार का निकाह जल्द होने वाला था। उसका रिश्ता तय हो गया था।
  • कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने घटना पर शोक भी जताया। उन्होेंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है और मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया।
  • वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शोक जताते हुए डीएम से मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने के लिए कहा है।
  • स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  बता दे कि कुछ माह पहले एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में आत्महत्या  कर  ली थी। ( कटोराताल चौकी)
To Top