Nainital-Haldwani News

खतरे में पहाड़ का युवा: नशे की गिरफ्त में बेटियां भी, मोबाइल और स्कूटी तक बेची जा रही है

हल्द्वानी: नशा कैसा भी हो उसका नतीजा विनाश ही होता है। नशे से एक जीवन नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी दाव पर लग जाती है। बात नैनीताल जिले की करें तो नशे के खिलाफ पुलिसा का अभियान चालू है। पुलिस के हथ्थे लगातार तस्कर और सेवन करने वाले आ रहे है जो अच्छी बात है लेकिन जो सच्चाई सामने आ रही है वो टेंशन पैदा कर रही है। पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में अपनी चैकिंग के दौरान युवक के अलावा युवतियों को नशा करते पकड़ा है। कुमाऊं में चरस पहले से ही युवाओं को अपनी ओर खीच रही है लेकिन अब स्मैक एक नया खतरा बनकर सामने आ रही है। पुलिस ने हल्द्वानी ने स्नूकर सेंटर में भी चैकिंग की।  पुलिस ने चैकिंग के दैरान कई लोगों को नशा करते हुए पकड़ा और पुलिस एक्ट के तहत चलाना किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों ने जो जानकारी दी वो सकते में डालती है। तस्कीरों ने पुलिस को बताया कि युवकों के अलावा लड़कियां में नशे की ओर झुक गई है। कई लड़कियों ने स्मैक के लिए अपना मोबाइल स्कूटी भी बेच दी है। घरवाले जो पैसे पढ़ाई के लिए देते है उनका इस्तेमाल भी नशे के लिए होता है। चौकाने वाली बात ये कि घरवालों को इस बारे में पता ही नहीं है।  इस लिस्ट में 14-20 साल तक की युवतिया है। युवाओं ने नशे के लिए होटलों को भी इपना अड्डा बना दिया है। पुलि, के हाथ ये भी जानकारी लगी है कि उत्तर प्रदेश के स्मैक पहाड़ी इलाकों में अपना पैर पसार रही है। हर हफ्ते 14-15 लाख रुपए की स्मैक बेची जा रही है। इस मुद्दे पर नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खंडूरी काफी गंभीर है। उन्होंने साफ कह दिया है कि इन मामले में किसी को नही बख्शा जाएगा। हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को खुले समाज में खुलकर नहीं रहने देंगे।

 

To Top