News

डॉक्टर की कार में मिले 25 लाख रुपए

हल्द्वानी: देश में नोटबंदी के बाद से कई जगहों पर बड़ी मात्रा में धन मिल रहा है। हर दिन लाखों रुपए के नोट ले जा रहे है लोग चैकिंग के दौरान पुलिस के हथ्थे चड़ रहे है। पिथौरागढ़  में एक निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को पुलिस ने 25 लाख के बड़े नोटों के साथ पकड़ लिया। इसके बाद जब पुलिस ने डॉक्टर से पुछताछ की तो वो उचित जवाब देनें में कामयाब नही हुआ तो संदेह होने के कारण पुलिस डॉक्टर को थाने ले आई।  खबर के अनुसार शुक्रवार को  संजीवनी क्लीनिक के संचालक डॉक्टर संजय सिंह अपनी स्वीफ्ट कार संख्या यूके 05ए 1930 से टनकपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें घाट के पास रोक लिया। पुलिस ने वाहन की जांच तो उसमें रखे 500 व 1000 के 25 लाख के नोट मिले। सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि पुलिस की  पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि  पकड़ी गई धनराशि उनके पिता ने उन्हें दी थी और वो उन्हें लौटाने अमेठी जा रहे थे। सीओ ने बताया पुलिस जनपद में ब्लैक मनी से जुड़े मामलों पर पैनी नजर रख रही है।जिसमें आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

प्रकरण को आयकर विभाग को सौंपा जा रहा है, उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।-अजय जोशी, पुलिस अधीक्षक

न्यूज सोर्ज-हिन्दुस्तान

To Top