National News

प्रियंका गांधी के रोड शो में काम नहीं आई लकी बस, राहूल बोले अब यूपी प्रियंका और ज्योतिरादित्य के हवाले

नई दिल्लीः हिन्दुस्तान में इस समय राजनीतिक गलियारे खूब गरमाया हुआ है। जिसकी वजह गांधी परिवार की अपने वर्चस्व को संभालने की कवायद देखी जा रही है। जिसके लिए कांग्रेस ने अपने परिवार की ओर से अखरी दाव खेला है। काग्रेंस ने अपनी ओर से प्रियका गांधी को मैदान में उतारा है। सोमवार को प्रिंयका गांधी ने अपने भाई काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ में रोड़ शो करा जिसमें कई काग्रेंसी सामील हुए। इस रोड़ शो से काग्रेंस के कई नेता खुश दिखे पर कुछ के मन में आज भी 2017 के रोड़ शो की तस्विरे है जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी साथ आये थे उस रोड़ शो में भी काफी भीड़ देखी गई थी पर नतीजा एकदम अलग देखने को मिला जिसमें काग्रेस को ना के बराबर सीट मिली । उस रोड़ शो के बाद सोमवार को दो साल बाद फिर वही रोड़ शो और वही भीड़ ने दुबारा काग्रेंस के चिराग को जला तो दिया पर क्या ये चिराग काग्रेंस को जीत दिला पायेगा, यो एक अहम प्रश्न है?काग्रेस के लिए यह समय कठिनाई भरा है जिसके लिए काग्रेस ने हर टोटका आजमाना शूरू कर दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो में लकी बस का भी इतजाम करा गया था। दरअसल जिस बस को प्रियंका गांधी के रोड शो के लिए चुना गया वो कोई आम बस नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद खास और लकी बस है।इसी बस का इस्तेमाल पार्टी के लिए 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया था।जिसके बाद पार्टी को राज्य में ऐतिहासिक जीत मिली थी। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 38.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कुल 77 सीटों पर कब्जा किया था। पर सोमवार को लकी बस ज्यादा नहीं चल पाई । कुछ दूरी पर ही बस तारों के कारण रोकनी पड़ी।राहुल गांधी ने लखनऊ में रोड शो के बाद कहा कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी बैकफुट पर नहीं, बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा और उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए लड़ेगी । साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”मैंने इन दोनों (प्रियंका और ज्योतिरादित्य) से कहा है कि (यूपी में) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए” । रोड शो के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला और राफेल पर जवाब भी मांगा , रोड शो के दौरान चोकीदार चोर है के नारो से भी राहुल ने पीएम को घेरने की सोची।

To Top