National News

भारत के रियल हिरो है अभिनंदन , सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा सर्च किये जा रहे

नई दिल्लीः भारत में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान से हर एक व्यक्ति जवाब मांग रहा है। पुलवामा हमले के बाद यह विषय काफी महत्तपूर्ण हो गया है। भारत ने अब शक्ति से पाकिस्तान से जवाब मांगा है। पुलवामा हमले के बाद भारत की वायुसेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को मुहं तोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान ने भी भारत की नकल करनी चाही पर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सेना को उल्टे पैर भगा दिया। पाकिस्तान की वायुसेना से लड़ते समय हमारे विंग कमाड़ो अभिनंदन का विमान क्रेश हो गया। पेराशुट से वे पाकिस्तान उतरे जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया , जिसके बाद भी पाकिस्तान में अभिनंदन ने अपने देश के महत्वपुर्ण कागज नदी में फैक दिये। और पाकिस्तान को किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं बताई। अभिनंदन को पाकिस्तान 60 घंटे से ज्यादा नहीं रख पाया। और पाकिस्तान को विंग कमाड़ो को छोड़ना पड़ा। आज पाकिस्तान को धुल चटाने वाले हिरों अभिनंदन को कौन नहीं जानता ? आज हर एक व्यक्ति विंग कमाड़ों अभिनंदन जैसा बनना चाहता है। तो कोई अपने बच्चों को अभिनंदन जैसा हिरो बनाना चाहता है। बूढ़े हो या जवान हर कोई अभिनंदन की मूछों का दिवाना हो गया है। सोशल मिडीया में भी अभिनंदन की जमकर तारिफ हो रही है। अभिनंदन की मुछों ने तो हर एक भारतीय के मन में ऐसी जगाह बना ली है कि हर एक व्यक्ति यही बोल रहा है। कि मुछे हो तो अभिनंदन जैसी ।

बेंगलुरू में बाल काटने का काम करने वाले एक हेयर ड्रेसर ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के सिर के बालों और मूंछों की 650 से अधिक लोगों के बाल मुफ्त में काटे और उनके जैसी मूंछे बनाईं। वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में में भी एक सैलून अभिनंदन की तरह बाल और मूंछे करवाने वालों को मुफ्त में सेवाएं दे रहे हैं। लोगों ने इस कट का नाम अभिनंदन कट रखा है।

To Top