Regional News

मास्टर प्रॉपर्टी का भजन संध्या का भव्य आयोजन

किशन सिंह की रिपोर्ट–

लखनऊ– 2 अप्रैल को नवरात्र के शुभ अवसर पर एम.एस.आई.प्रॉपर्टी मास्टर प्रा.लिमिटेड ने फलाहार,भजन संध्या और होली मिलन समारोह का आयोजन माधव सभागार निराला नगर लखनऊ में महंत दिव्यागिरी जी के सानिध्य में संपन्न किया। समाज सेवक सुनील पाण्डेय ने बताया की होली मिलन से भाईचारा,प्रेम एवं एकता के सन्देश के साथ गिले-शिकवे भी दूर होते है भजन सुनने से अहंकार भी कम होता है कई बीमारियो में भी लाभ होता है उपवास को हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि उपवास से तन व मन दोनों की ही शुद्धि होती है। दो तरह के लोग उपवास रखते हैं। कुछ लोग उपवास में बिल्कुल निराहार ही रहते हैं। जबकि दूसरी तरह के उपवास में अत्यधिक वसा से युक्त भोजन ग्रहण करते हैं। जबकि हमारे ऋषि मुनि भी उपवास के समय पूरी तरह बिना आहार के नहीं रहते थे।अनुशासित दिनचर्या के साथ ही वे फलाहार ग्रहण करते थे कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार सिंह जी ने कार्यक्रम की शुरुआत माता जी पूजा अर्चना करके की और कहा की ज्योतिष में जिस प्रकार हर रोग का संबंध किसी न किसी ग्रह विशेष से होता है उसी प्रकार संगीत की हर ध्वनि या हर सुर व राग का संबंध किसी न किसी ग्रह से अवश्य होता है। भारत के सुप्रसिध्द कलाकार अमित दीक्षित ने होली गीत,रंगा रंग प्रस्तुतियों से महफिल को रंगो से सराबोर कर दिया ! एम एस आई प्रॉपर्टी मास्टर प्रा लिमिटेड पिछले कई सालो से विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करती रही है जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,क़ानूनी सहायता के क्षेत्र में उसी क्रम में अब कम्पनी ने इसको प्रदेश स्तर पर कार्य करने के लिये एक टीम गठित करने जा रही है जिसमे अधिवक्ता,डॉक्टर,शिक्षक,स्वमं सेवी संस्थाये आदि लोगो की टीम गठित करके सुचारू रूप से कार्य करने का निर्णय लिया है।

कार्यक्रम के अंत में समाज सेवक सुनील पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये संघर्ष कर रहे मो आजम खान जी ने जय श्री राम के नारे के साथ पूरा माहौल राम मय कर दिया आजम जी को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया,आईएस स्टडी सेण्टर के निदेशक श्री मुक्तेस्वर जी,श्री अमित दीक्षित जी, श्री अनिल सिंह जी को सम्मानित किया गया इस आयोजन में मनकामेश्वर मन्दिर की महन्त दिव्यागिरी जी,किसानो के मशीहा राजू गुप्ता,राहुल मिश्रा,मो.नासिर,संजय सिंह,कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के स्वामी,सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख, अधिवक्तागण,व्यपारिक संगठन आदि लोग शामिल रहे|

To Top