Auto Tech

ये ऑनलाइन शॉपिंग आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगी

नई दिल्ली। रोजाना कोई ना कोई खबर हम सभी को सकते में डाल देती है । अमेरिका में एक कंपनी ने ऑनलाइन रिकॉर्ड गोबर बेचा सभी को चैका दिया। गोबर की ब्रिकी  केवल 30 मिनट में हो गई जो सबसे रोचक रही। ये गोबर अमेरिका के कार्डस अगेंस्ट ह्यूमिनिटी कंपनी द्वारा बेचा गया। अपनी वेबसाइट पर दिए विज्ञापन में कंपनी ने साफ तौर पर लिखा कि वे बुलशिट यानी गोबर बेचने जा रहें हैं। इसके बाद  30 हजार  लोगों ने इसे खरीद लिया और 30 मिनट में ही सारा का सारा गोबर ऑउट ऑफ सेल हो गया।  कंपनी द्वारा गोबर को शानदार बॉक्स में पैक करके डिलीवर किया गया।  गोबर के एक बॉक्स की कीमत करीब 384 रुपए थी। लेकिन कुछ देरे बाद ही लोगों को इस खरीद पर दुख हुआ।कार्डस अगेंस्ट ह्यूमिनिटी एक गेम बनाने वाली कंपनी है। अमरीका में थैंक्स गिविंग डे के बाद के दिन से शॉपिंग सीजन की शुरुआत होती है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए कंपनी ने अपने सारे गेम साइट पर से हटा लिए और केवल “बुलशिट बॉक्स” को सेल पर रखा। इसके लिए कंपनी ने कहा है कि उन्होंने बाकी गेम इसलिए हटा लिए हैं, ताकि लोग फिजूलखर्ची ना करें और केवल एक ही चीज खरीदें। वहीं लोगों ने इसे प्रैंक माना और सोचा कि कोई सरप्राइजिंग चीज मिलने वाली है। हालांकि उन्हें सरप्राइज भी मिला लेकिन अलग रूप में। जब लोगों के घर शानदार पैकिंग में गोबर पहुंचा तो हक्के-बक्के रह गए।

To Top