Nainital-Haldwani News

लालकुआं- विधायक दुम्का बोले, जनता का कर्ज़ सेवा करके चुकाना है

लालकुआं-  भाजपा सरकार सत्ता में बैठने के बाद काम पर लग गई है। मंत्री हो या विधायक हर कोई निरीक्षण कर रहा है और लोगों से वार्ता कर परेशानी जानने की कोशिशों में जुटा है। लालकुआं विधायक  नवीन दुम्का  भी भाजपा की कार्यप्रणाली के अनुसार अपना काम कर रहे है। उन्होंन  बंगाली कॉलोनी, 25 एकड़, बजरी कंपनी, नगीना कॉलोनी, झोपड़पट्टी आदि क्षेत्रों का दौरा किया। वहां के स्थानीय लोगों ने बात कर उनकी परेशानी जानी और उसे हल करने का आश्वासन दिया। इस क्षेत्र में विधायक बनने के बाद उनका पहला दौरा था। अपने प्रिय विधायक आगमन पर लोगों ने खुशी के साथ उनका स्वागत किया। लोगों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने काली मंदिर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र रावत के आशीर्वाद और जनता के सहयोग से सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार करने का पूरा प्रयास करूंगा। दुम्का ने कहा कि लालकुआं की जनता ने जो प्यार मुझे दिया है मै उसका आभारी हूं। मैं आप लोगों के भरोसे का कर्ज अपनी सेवा से चुकाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा, आम जनता की सेवा में मैं 24 घंटे हाजिर हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी समस्या लेकर उनसे मिल सकता है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूलमाला व गुलदस्ते भेंटकर विधायक दुम्का का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन पवन चौहान, डॉ. राजकुमार सेतिया, आशीष भाटिया, धन सिंह बिष्ट, हरीश नैनवाल, उमाशंकर सिंह, सर्वदमन चौधरी, केके मिश्रा, संजीव शर्मा, विकास सरकार उपस्थित थे।

To Top