Sports News

वानखड़े टेस्ट- इंग्लैंड के 400 रनों ने भारतीय टीम को डराया

मुम्बई– भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट का दूसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। इंग्लैंड को पहली पारी में एक बड़े स्कोर की जरूरत थी और उसने वो हासिल भी किया। इंग्लैंड ने कीटन जेनिंग्स के 112 रन और जॉस बटलर के 76 रनों की बदौलत पहली पारी में 400 रन बनाए जिसकी उन्हें वानखड़े की पिच पर जरूरत थी। इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से मोइन अली 50,जेक बेल 31 और बेन स्ट्रोक्स की 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में आर.अश्विन ने 6 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए । अश्विन के करियर में ये 23वा मौका है जब अश्विन ने पारी में 5 विकेट लिए । इंग्लैंड के ऑल आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज एक बार फिर टीम को मजबूत शुरूआत देने में नाकाम रहे। चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल 24 रन बना कर मोइन अली का शिकार हुए। उसके बाद भारतीय टीम के मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच  शतकीय साझेदारी हुई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 146 रन बना लिए है।  विजय 70 और पुजारा 47 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे है।  दूसरे दिन का खेल बराबर रहा और मुकाबला रोमांचक स्थिति में आ गया है। लेकिन इंग्लैंड का पक्ष 1 % भारी है क्योंकि उसने स्कोर पर 400 रन बनाए है और पिच स्पिन होने लग गई है। अगर भारत को इस मैच में बने रहना है तो उससे इंग्लैंड पर बढ़त बनानी होगी क्योंकि चौथे पारी में बल्लेबाजी टीम इंडिया को ही करनी है। साल 2006 में इंग्लैंड ने मुंबई की इस पिच में भारत को सामने कुछ इसी प्रकार का खेल दिखाया था और दूसरी पारी में भारत को 100 रनों पर ऑल आउट कर सदमें वाली हार से परिचित कराया था।

To Top