Regional News

नैनीताल: सरकार के खिलाफ विरोध में उतरा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

नैनीताल:हिमानी बोहरा: जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी माँगों को लेकर आंदोलन का रूप अख़्तियार कर लिया है।उन्होंने सरकार पर छल का आरोप लगाते हुए तीन दिन तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।

डीएसबी परिषद के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सभा की गई।जिसमें अपनी माँगों को पूरी करने के लिए रणनीति बनाई।वही अलग-अलग कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की वजह से डीएसबी कैम्पस समेत कई विभागों के कामकाज पर बुरा सर पड़ा है। इससे विद्यार्थियों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल वेतन,पुरानी पेंशन योजना लागू करने की माँग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बेनर तले तमाम विभागी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है। संगठन ज़िला महामंत्री जगमोहन रौतेला ने हल्द्वानी लाइव से बात के दौरान बताया कि कार्य बहिष्कार तीन चार दिन तक जारी रहेगा।बहिष्कार के दौरान वहाँ पर के एस अमन,पी के शर्मा,सुनील दत्त,आलस मलिक,हरीश जोशी ,गोपाल इत्यादि मौजूद थे।

To Top