Uttarakhand News

सीएम हरीश रावत- ढाई साल और डेढ़ करोड़ रुपए! आखिर क्या है कनेक्शन !!

देहरादून। सीएम हरीश रावत अपने हर संबोधन में केद्र से पैसों की मांग करते है। वो कई बार ये तक कह चुके है कि केन्द्र ने राज्य सरकार को कभी पर्याप्त धन नही दिया और इसलिए प्रदेश की विकास दर और प्रदेशों के मुकाबले कम रही। लेकिन सीएम खुद विकास के मार्ग से दूर नजर आ रहे है। सीएम हरीश रावत ने  अपने ढाई साल के कार्यकाल में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा चाय और नाश्ते पर खर्च कर दिए। यह खुलासा बीजेपी नेता अजेंद्र अजय की ओर से दाखिल आरटीआई से हुआ है।

आरटीआई से पता चलता है कि फरवरी 2014 से जुलाई 2016 तक बीजापुर और सचिवालय की दो कैंटीन में चाय और नाश्ते का बिल डेढ़ करोड़ से ज्यादा आया। खास बात यह है कि हरीश रावत बहुत कम ही दफ्तर में आते हैं और आए दिन वित्तीय संकट की बात कहते हैं।आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक सचिवालय स्थित सीएम दफ्तर का चाय नाश्ते का बिल ढाई साल में 67 लाख रुपए से ज्यादा का है। यानी हर महीने औसतन ढाई लाख रुपए है। वहीं, बीजापुर कैंटीन में भोजन और जलपान के लिए 77 लाख से ज्यादा का भुगतान किया गया है।

 

To Top