Nainital-Haldwani News

सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों को जल्द मिलेगा सस्ता खाना

हल्द्वानी: शहर के सुशीला तिवारी अस्पताल के ढांचे सुधार के लिए कार्य शुरू हो गए है। मरीजों को राहत देने के लिए  वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने इंदिरा अम्मा कैंटीन खोलने की घोषणा की।मरीजों और  उनके तीमारदारों के लिए अस्पताल परिसर में ही कैंटीन खोली जाएगी और वहां केवल 20 रुपए में भोजन मिल सकेगा।स्पताल परिसर में इंदिरा अम्मा कैंटीन 15 दिनों के भीतर खोल दी जाएगी। वित्त मंत्री दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए एचएटीएच पहुंची और  उन्होंने उन्होनें मरीजों से उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की. डॉ. हृदयेश ने मरीजों को फल एवं उपहार भी वितरित किए।

 

डॉ. हृदयेश ने अस्पताल प्रबन्धन, आयुक्त कुमायूं डी. सैंथिल पांडियन एवं जिलाधिकारी दीपक रावत को निर्देश दिए हैं कि वह इंदिरा भोजनालय खोले जाने के लिए जल्द कार्यवाही करे। डॉ हृदयेश ने कहा कि कुमायूं के प्रवेश द्वार पर संचालित इस अस्पताल में पहाड़ के दूर दराज इलाकों के अलावा उत्तरप्रदेश से भी बडी संख्या में मरीज व उनके तीमारदार आते हैं।

 

इस अवसर पर शोभा बिष्ट, राहुल छिमवाल, कमल कफलटिया, हिमांशु बेलवाल, प्रत्यार्थ मेडिकल के डॉ. सीएस भैंसौडा आदि मौजूद थे।

To Top