Uttarakhand News

स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड के हल्द्वानी को मिला तीसरा स्थान

देहरादूनः भारत के स्वच्छता सर्वेक्षण की धोषणा बुधवार को करी गई, जिसमें सर्वे में उत्तराखंड का गौचर सबसे साफ गंगा टाउन बना है। गौचर उत्तराखंड के चमोली जिले की कर्णप्रयाग तहसील में स्थित एक छोटा सा कस्बा है। बता दें कि भारत में कुल 425 शहर राष्ट्रीय रैंकिंग हिस्सा रहे। ये एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर हैं। उत्तराखंड के ये शहर रैंकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में शामिल हुए। 1. रुड़की रैंक 281 ,2 काशीपुर रैंक 308, 3. हल्द्वानी रैंक 350, 4. हरिद्वार रैंक 376 , 5. देहरादून रैंक 384 , 6. रुद्रपुर रैंक 403

बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के रूप में झारखंड को दूसरा स्थान मिला है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मंत्री सीपी सिंह को राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया है। इस सर्वे में छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड से नवाजने का काम सरकार ने किया है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन पहले स्थान पर रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को एक कार्यक्रम में ‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड’ 2019 प्रदान किया। नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र को ‘सबसे स्वच्छ छोटा शहर’ घोषित किया गया। उत्तराखंड के गौचर को ‘सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर’ घोषित किया गया। गौर हो कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय ये पुरस्कार प्रदान करता है।

To Top