Uttarakhand News

पिथौरागढ़ में बेटी के आशिक को रास्ते से हटाने के लिए पिता ने दे डाली 5 लाख की सुपारी

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दौला से अजब गजब किस्सा सामने आया है। जहा पिता ने अपने बेटी के प्रेमी से विवाह रचाने से मना तो किया ही साथ ही बेटी के प्रेमी को मारने की सुपारी दे डाली। पिता ने नितिन कुमार पोसवाल नाम के बदमाश को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर प्रेमी जयंत की हत्या करने को कहा। ढाई लाख रुपये में सज्जन कुमार और अंकित पांडेय नाम के शूटर को हायर किया। ये दोनों जयंत की फोटो और पता लेकर रेकी करने के लिए दो बार पिथौरागढ़ आए, जयंत को मारने की कोशिश भी की, लेकिन मौका नहीं मिला।

21 नवंबर की शाम इन दोनों ने दौला को जाने वाली सड़क पर लिफ्ट मांगने के बहाने जयंत नगरकोटी का वाहन रुकवाया। जयंत ने जैसे ही गाड़ी रोकी, शूटर ने जयंत पर फायर झोंक दिया, लेकिन गोली नहीं चली। बदमाश तमंचे को फिर से लोड करने लगे, लेकिन जयंत ने उन्हें दूसरा मौका ना देते हुए तमंचा छीन लिया। खुद को फंसते देख दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े: खुशखबरी: HPMI संस्था के खेती के फार्मूले से हल्द्वानी के किसान होंगे माला माल

यह भी पढ़े:खुशबू ने नेट परीक्षा पास कर किया नैनीताल शहर का नाम रोशन, पिता पेशे से हैं टेलर

इधर पुलिस ने इस मामले में शूटर सज्जन कुमार और नितिन कुमार पोसवाल को गिरफ्तार किया है। दोनों दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वहीं लड़की के पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गुड़गांव रवाना हो गई है। यह मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का है। यहां रहने वाले युवक को नोएडा में पढ़ाई के दौरान गुड़गांव की एक लड़की से प्यार हो गया।

युवक और युवती साथ में जिंदगी बिताने के सपने देखने लगे, लेकिन लड़की के पिता को बेटी का प्यार इस कदर नागवार गुजरा कि उसने बेटी के प्रेमी को ठिकाने लगाने की ठान ली। पिता ने लड़के की हत्या के लिये सुपारी देकर शूटर हायर किए। शूटर लड़के को मारने उत्तराखंड पहुंच भी गए, उस पर फायर भी झोंका, लेकिन लड़के की किस्मत अच्छी थी। शूटर के तमंचे से गोली नहीं चल सकी। जिससे लड़के की जान बच गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शूटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े: नैनीताल: तीन युवकों ने किशोरी को घर से उठाया,परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: एक महीने पहले शुरू हुए डोबरा-चांठी पुल पर बिछी मास्टिक के जोड़ो में पड़ी दरार

To Top