Nainital-Haldwani News

बड़ी खबर, नैनीताल सांसद अजय भट्ट होंगे मोदी कैबिनेट में शामिल!

Nainital MP Ajay Bhatt name almost fixed for the PM Modi cabinet

नैनीताल: प्रदेश व जिले, दोनों के लिए ही बहुत अच्छे संकेत केंद्र से सामने आ रहे हैं। दरअसल नैनीताल सांसद अजय भट्ट का नाम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए लगभग तय हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले नए मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं। जिनमें अजय भट्ट का नाम तय माना जा रहा है।

गौरतलब है के हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, जो कि केंद्र में मंत्रालय संभाल रहे थे, ने इस्तीफा दिया है। जिसके बाद उत्तराखंड से कोई भी सांसद मौजूदा वक्त में केंद्र में नहीं है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी केंद्र उत्तराखंड से किसी नेता को केंद्र में लाने की फिराक में है। अब अजय भट्ट के आने से केंद्र में उत्तराखंड को जगह मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew,सैलानियों के लिए विशेष नियम लागू

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने पूरी की जनता की अपील, अलग से बनाया स्वास्थ्य मंत्री,पूरी लिस्ट देखें

नैनीताल सांसद अजय भट्ट का अनुभव भी भारत सरकार के काम आ सकेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे अजय भट्ट पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष थे। पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी को जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। हालांकि वह खुद रानीखेत विधानसभा सीट से 2017 में चुनाव हार गए थे।

मगर दो साल बाद ही 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने नैनीताल संसदीय सीट से भारी बहुमत से जीत दर्ज की। अब माना जा रहा है कि नैनीताल सांसद अजय भट्ट को केंद्र में जगह मिलने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार शाम को होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में अब निशंक की जगह अजय भट्ट को मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक,जबरन प्रवेश करने पर 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा!

यह भी पढ़ें: बिना कोरोना रिपोर्ट व पंजीकरण के यात्री भरकर उत्तराखंड में आ गई निजी बस, विभाग ने सिखाया सबक

यह भी पढ़ें: घायल बच्चे के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भिजवाया अपना हेलीकॉप्टर, AIIMS में भर्ती

यह भी पढ़ें: IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव

To Top