Sports News

नैनीताल:रामनगर के अनुज रावत की ताबड़तोड़ पारी,दिल्ली को जिताया मैच और बनें प्लेयर ऑफ द मैच

Anuj Rawat And Ayush Badoni For Delhi Cricket Team: घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के युवाओं का प्रदर्शन शानदार रहा है. उत्तराखंड टीम के अलावा राज्य से ताल्लुक रखने वाले कई युवा दूसरी टीमों के लिए भी खेलते हैं और अपने प्रदर्शन से इंपैक्ट छोड़ रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी आईपीएल के लिए बेहद अहम मानी जाती है क्योंकि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में आप जरूर देखेंगे.

दिल्ली की घरेलू टीम में उत्तराखंड के अनुज रावत और आयुष बडोनी एवं भूमिका निभा रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ अनुज ने 53 गेंद में शानदार 68 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे जबकि आयुष बडोनी ने अंतिम ओवरों में 17 गेंद में 28 रन बनाकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 176 तक पहुंचा दिया.

दोनों ही बल्लेबाज हो की शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने विदर्भ को 39 रनों से हराया और सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसे पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलना है. विदर्भ के खिलाफ शानदार अर्ध शतक जमाने वाले अनुज रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. उन्होंने विकेट के पीछे भी दो कैच लपके. उत्तराखंड के अनुज और आयुष की बात करें तो दोनों ही आईपीएल का हिस्सा है. अनुज आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं आयुष बडोनी लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

To Top