Sports News

विजय हजारे में हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल की शानदार पारी, लेकिन शतक से चूक गए

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

हल्द्वानी: विजय हजारे ट्रॉफी में हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल शानदार लय में दिख रहे हैं। चंडीगढ़ के खिलाफ आर्यन जुयाल ने शानदार 75 रनों की पारी खेली। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ा था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपनी शानदार लय को आर्यन ने चंडीगढ़ के खिलाफ भी जारी रखा हालांकि वह शतक से चूक गए।

आर्यन जुयाल और माधव कौशिक ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े। दूसरी ओर कौशिक ने शानदार 138 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 73 रनों की पारी खेली। निर्धारित 50 ओवरों में उत्तर प्रदेश ने 4 विकेट खोकर 309 बनाए। जवाब में चंडीगढ़ कीू शुरुआत अच्छी हुई है।

आर्यन जुयाल को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की नीलामी से पहले टीम से रिलीज किया है। मगर गजब की फॉर्म को देखते हुए ये कहना लाजमी होगा कि कई सारी टीमें उनकी तरफ भागेंगी। गौरतलब है कि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी आर्यन के बल्ले से रन निकले थे। उन्होंने छह मैचों में 185 रन बनाए थे। जिसमें दो फिफ्टी भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी, उत्तराखंड में एक नई शुरुआत

अब आर्यन का शानदार टच विजय हजारे में भी दिख रहा है। आर्यन जुयाल की निगाहें अब विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी पर होगी। दोनों ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन उनके आगे के दरवाजे खोल सकता है।

To Top