Sports News

BCCI ने मेरा करियर किया बर्बाद, किसी और देश से तो खेल सकता हूं

नई दिल्ली: पहले मैदान में अपने आक्रमक रवैये और फिर आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण सुर्खियों में रहने वाले भारत के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत ने BCCI पर हमला बोला है। उन्होंने दुबई में आयोजित एक इवेंट में कहा कि मुझ पर बैन बीसीसीआई ने लगाया है ना कि आईसीसी ने। मैं भारत की ओर से नहीं लेकिन दूसरे देश के लिए तो क्रिकेट खेल ही सकता हूं। श्रीसंत के अनुसार वह केवल 34 साल के है और 6 साल क्रिकेट खेल सकते है। बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को श्रीसंत पर बोर्ड की ओर से लगाए गए बैन को बरकरार रखा था। जिसके बाद उनपर लाइफ टाइम बैन दोबारा लागू हो गया है। वहीं BCCI के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी कहा कि कोई भी प्लेयर जिस पर ICC का फुल मेंबर देश बैन लगाता है, वो किसी दूसरी फुल मेंबर देश और एसोसिएशन से नहीं खेल सकता है। ये बेकार की बातें हैं, हमें अपनी लीगल पोजिशन पता है।

दरअसल श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को केरल हाई कोर्ट ने अगस्त में हटा दिया था लेकिन बीसीसीआई ने इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने बीसीसीआई की अपील को सही मानते हुए श्रीसंत पर लगे बैन को जारी रखने का निर्देश दिया है। कोच्चि स्थिति केरल उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि श्रीसंत को बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी क्रिकेट गतिविधियों से दूर रहना होगा।

 

बीसीसीआई पर उन्होंने उनका क्रिकेट करियर बर्बाद करने का भी आरोप गया । उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट बहुत प्यार करता हूं और उसी लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं। बीसीसीआई तो केवल एक प्राइवेट फर्म है जो भारतीय क्रिकट को चलाती है। बता दे कि श्रीसंत  स्कॉटलैंड में लीग क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने एक क्लब से करार भी किया था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया। इसकी वजह से उस लीग में श्रीसंत के खेलने का सपना भी अधूरा रह गया।

To Top