Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी गांधीनगर में देर रात दो गुटों में हुई पत्थरबाजी, 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

हल्द्वानी गांधीनगर में देर रात दो गुटों में हुई पत्थरबाजी, 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

हल्द्वानी: देर रात गांधीनगर इलाके में दो गुटों में पत्थरबाजी हो गई। मामले की गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ईट और पत्थर से पूरा मोहल्ला पट गया। दोनों तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने क्रॉस केस किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस चुस्त हो गई है।

दरअसल बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में सोमवार रात करीब 10 बजे बाल्मीकि और सोनकर समाज के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा है कि यहां एक बर्थडे पार्टी भी चल रही थी। इसलिए काफी भगदड़ मच गई। मामला गर्म होने के बाद सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस फोर्स लेकर वहां पहुंची।

जैसे तैसे पुलिस ने मामले को शांत कराया। फिर रात भर घटनास्थल के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई। अलबत्ता देर रात ही दोनों पक्षों ने मारपीट, पत्थर फेंकने, धमकी देने व गाली गलौज की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: वक्त कम है और काम अधिक है,टीम वर्क पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भरोसा, नया एक्शन

यह भी पढ़ें: नैनीताल में बाइक और स्कूटी की एंट्री बंद, 10 किलोमीटर पहले रोका जाएगा

थाना प्रभारी बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के मुताबिक लगभग 14 लोगों पर बलवा करने के लिए धारा 147, मारपीट गाली-गलौज व धमकी देने के लिए धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस किया गया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक संजय बोरा को दी गई है।

बहरहाल पुलिस को दी गई एक तहरीर के अनुसार टिंकू सोनकर ने बताया कि वह मुर्गे की दुकान से निकल कर चाट की दुकान में गया तो जहां ललित काले ने गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। फिर साथियों के साथ घर पर आकर पत्थर फेंक कर मारपीट व वाहनों को नुकसान पहुचाया। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी घूमने पहुंचा सैलानी काठगोदाम पुल के नीचे गौला नदी में डूबा

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने समझी युवाओं की परेशानी,बेरोजगारों को आयु सीमा में एक साल की छूट

यह भी पढ़ें: भाजपा के विधायक आप के संपर्क में,2022 में कांग्रेस चुनावी दौड़ में शामिल नहीं:प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक हफ्ते बढ़ा कोरोना Curfew, सभी जिलाधिकारियों को मिली विशेष पावर

To Top
Ad