Uttarakhand News

उत्तराखंड में 21 जून से खुलेंगे कॉलेज, फ़िलहाल ऑनलाइन कक्षाएँ होंगी

उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

देहरादून :कोरोना वायरस के प्रकोप के कम होने के बाद अब धीरे धीरे unlock की प्लानिंग उत्तराखंड में होने लगी है. राज्य के सभी कॉलेज 21 जून से खुलेंगे. इस सूची में प्राइवेट और सरकारी दोनों शामिल हैं. Coronavirus के चलते पैदा हुए संकट को देखते हुए शिक्षा संस्थानों को बंद कर दिया गया था. इसी दौरान सरकार ने ग्रीष्मावकाश घोषित किया हुआ था जो शनिवार को खत्म हुआ.

बता दे कि सरकार ने बीती सात मई को आदेश जारी कर 12 जून तक विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेज में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया था। इसके बाद इस अवकाश को शनिवार तक बढ़ाया गया था। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने पहले ही कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को खोलने की ओर इशारा कर दिया था और अब फैसला लिया गया है कि पढ़ाई 21 जून से ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो जाएगी.

कहा कि 21 जून से सभी विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कालेजों में पढ़ाई शुरू की जाएगी। संस्थानों में केवल शिक्षको को बुलाया जाएगा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जाएगा. ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर फैसला कोरोना वायरस के मामले नियत्रंण मे होने के बाद लिया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले माह के पहले सप्ताह में कोई बड़ा फैसला इस दिशा में लिया जा सकता है.

To Top