Dehradun News

उत्तराखंड: कोवैक्सीन की पहली खुराक पर फिलहाल लगी रोक,इस आयुवर्ग को केवल दूसरी डोज लगेगी

उत्तराखंड: कोवैक्सीन की पहली खुराक पर फिलहाल लगी रोक,इस आयुवर्ग को केवल दूसरी डोज लगेगी

देहरादून: कोरोना संक्रमण काल में टीकाकरण का योगदान अहम माना जा रहा है। देश भर में दो कंपनियों की वैक्सीन इस्तेमाल में ली जा रही हैं। बहरहाल अब कोवैक्सीन की पहली खुराक पर यहां रोक लगा दी गई है। जिले में इसकी कमी को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा। अब कुछ समय के लिए पहली खुराक ले चुके व्यक्तियों को ही दूसरी खुराक लगाई जाएगी।

दरअसल, प्रदेश भर में जनवरी से टीकाकरण शुरू होने के बाद दस मई से 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू हो गया था। गौरतलब है कि इस आयु वर्ग के चार लाख 64 हजार 837 व्यक्तियों को टीका लग चुका है। मगर कई बार टीकों की कमी के कारण अभियान में रुकावटें आई हैं। ऐसी ही रुकावट अभी कुछ दिन पहले आई थी जब वैक्सीन की कमी हो गई थी।

यह भी पढ़ें: बेतालघाट-खैरना हाइवे पर चमत्कार,पहाड़ी से गिरा बोल्डर और नीचे था बाइक सवार-वीडियो

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा पर सरकार 15 जून के बाद ले सकती है फैसला,देवस्थानम बोर्ड ने भेजा प्रस्ताव

ऐसे में जिन्होंने कोवैक्सीन की पहली खुराक ले रखी है, उन्हें दूसरी खुराक के लिए मुश्किल हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कोवैक्सीन का स्टाक सीमित है। बता दें कि कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 28 से 42 दिन के बीच लगती है। ऐसे में दिक्कत यह है कि अगली खुराक कब तक लगेगी। अलबत्ता फिलहाल इस आयु वर्ग के व्यक्तियों को सिर्फ कोविशील्ड लग रही है। मगर स्वास्थ्य विभाग ने इसका एक तोड़ तो निकाल लिया है। पहली खुराक पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कहा कि पहली डोज लगवा चुके लोगों को तय समय में दूसरी डोज लगाना जरूरी है। ऐसे में यह देखते हुए कि जिले में कोवैक्सीन की 29 हजार खुराक बची हैं, अभी सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी खुराक ही लगाई जाएगी। पहली खुराक अगले कुछ वक्त तक बंद रहेगी। दूसरी खुराक के लिए युवा कोविन पोर्टल पर स्लाट बुक करा सकते हैं। 18-44 आयु वर्ग के लिए शहर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। जहां शनिवार को 750 व्यक्तियों को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: हेड़ाखान मोटर मार्ग पर पिकअप व ऑटो में जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो घायल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सीटी स्कैन के लगेंगे 2800 से 3200 रुपए, निर्धारित हुए शुल्क

यह भी पढ़ें: ऋचा सिंह होंगी हल्द्वानी की नई सिटी मजिस्ट्रेट, पहली बार महिला को मिला ये पद

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के हजारों सरकारी स्कूलों की बदली जाएगी रंगत,तय समय में होंगे रेनोवेशन से जुड़े ये काम

To Top