Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: दूसरी डोज लेनी है तो अभी इंतजार करें, फिर खत्म हो गई है कोविशील्ड

हल्द्वानी: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता कुछ हद तक अब फैल रही है। खासकर युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है। कोविशील्ड की दूसरी डोज लेनी है तो आपको अभी इंतजार करना होगा।

जी हां, कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गई। शुक्रवार को किसी सेंटर में कोविशील्ड उपलब्ध नहीं थी। शनिवार यानी आज भी कुल दस सेंटरों में कोवैक्सीन ही लगाई जानी है। ऐसे में जिन लोगों ने कुछ हफ्तों पहले कोविशील्ड की पहली डोज लगाई थी, उन्हें दूसरी डोज लेने का समय तो हो गया है मगर वैक्सीन को लेकर अससंजस उन्हें परेशान होने पर मजबूर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: नेगेटिव रिपोर्ट,पंजीकरण व होटल बुकिंग होना अनिवार्य, नहीं तो नैनीताल में एंट्री बैन, आदेश देखें

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में ही रहेंगे सीएम धामी, कहते हैं यहां जो आया वो पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल

शुक्रवार की बात करें तो पूरे जिले के करीब 3716 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज से लेकर हर केंद्र पर कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने लोग तो आए मगर निराश ही वापिस लौट गए। हालांकि कोवैक्सीन अभी उपलब्ध है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा के अनुसार जैसे ही कोविशील्ड उपलब्ध होगी, तुरंत केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार केंद्र से शनिवार को कोवैक्सीन की 40 हजार डोज उत्तराखंड को मिलेंगी। शुक्रवार को प्रदेश के 391 केंद्रों पर 32109 लोगों को टीके लगाए गए। बता दें कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक लगभग एक लाख ही बचा हुआ है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि केंद्र की ओर से नियमित रूप से टीके भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: देहरादून:Curfew से छूट मिलते ही शुरू हो गया गंदा काम,दिल्ली से पहुंचे लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आम आदमी को लूटने चले थे दो इंजीनियर,एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए

यह भी पढ़ें: कैंपटी फॉल की वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों पर कसा गया शिकंजा,केवल 50 लोगों को मिलेगी एंट्री,पढ़ें

यह भी पढ़ें: राशन विक्रेताओं का दोगुना हुआ लाभांश, कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद का फैसला

To Top