Dehradun News

देहरादून से जयपुर के लिए शुरू होगी डायरेक्ट हवाई सेवा, जारी हुआ शेड्यूल

देहरादून से जयपुर के लिए शुरू होगी डायरेक्ट हवाई सेवा, जारी हुआ शेड्यूल

देहरादून: जयपुर के लिए हवाई यात्रा करने वालों को अब ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से डायरेक्ट जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। मंगलवार से जयपुर और देहरादून की दूरी पहले से खासा कम हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी।

लिहाजा कोरोना ने जिधर देखो उधर परेशानी खड़ी की। संक्रमण काल का असर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पड़ा। हवाई सेवाएं कम हो गईं। कोरोना कम हुआ तो सेवाएं भी चालू होना शुरू हुई हैं। पुरानी सेवाओं के साथ हवाई सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।

जिस तरह 18 जुलाई से विमानन कंपनी इंडिगो ने प्रयागराज के लिए सेवाएं शुरू की। वैसे ही जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी का विमान सुबह 10.50 पर एयरपोर्ट पहपंचने के बाद 11.15 बजे वापसी के लिए उड़ान भरेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 IAS ऑफिसरों के तबादले, UPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर बनें दीपक रावत

यह भी पढ़ें: दोनों वैक्सीन लगा ली है तो उत्तराखंड में नहीं होगी रोकटोक, गाइडलाइन जारी

एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक सुमित सक्सेना के मुताबिक जयपुर के लिए इंडिगो एयरलांइस की सेवाएं मंगलवार से शुरू हो जाएगी। साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आ रहे बाहरी इलाकों के पर्यटकों को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए विभागीय ईमेल आईडी पर अपनी जानकारी भेजनी होगी।

स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर विभागीय ईमेल आईडी ([email protected]) उपलबघ कराई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भण्डारी के अनुसार ईमेल भेजने वाले पर्यटक को जांच रिपोर्ट मुहैया कराने की व्यवस्था बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: युवा साथियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में होने जा रही है 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: क्रिकेट ग्राउंडमैन अमित लाल का निधन, परिवार को है आपकी सहायता की जरूरत

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन मर्यादा: उत्तराखंड पुलिस करेगी जंगलों में पार्टी करने वालों के चालान

यह भी पढ़ें: नैनीताल बॉर्डर से 267 पर्यटक वापिस लौटाए, इधर शहर में घूम रहा था एक संक्रमित

To Top